हाईवे पर चलती गाड़ी में लगी आग, ड्राइवर ने समय रहते कूदकर बचाई जान
हापुड़ जिले के पिलखुवा क्षेत्र में एनएच-09 पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक कैंटर के केबिन से अचानक धुआं उठने लगा और कुछ ही पलों में आग भड़क गई। घटना निजामपुर गांव के पास शिवा ढाबे के नजदीक की है। आग लगते ही चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए वाहन से छलांग लगा दी, जिससे उसकी जान बच गई। हादसे के कारण हाईवे की एक लेन पर यातायात प्रभावित हो गया और वाहनों की कतार लग गई।
राहगीरों की सूचना पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया। इसके बाद पुलिस ने क्रेन की सहायता से जले हुए कैंटर को सड़क किनारे हटवाया और यातायात को सामान्य कराया। चालक सुनील, जो गौतमबुद्धनगर के डेवटा गांव का रहने वाला है, मेरठ से सामान उतारकर घर लौट रहा था। अधिकारियों के अनुसार चालक पूरी तरह सुरक्षित है, जबकि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।