हापुड़ शादी में मछली फ्राई स्टॉल पर अफरातफरी, बाराती प्लेटें लेकर भागते नजर आए, Video Viral
हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक शादी समारोह में मछली फ्राई स्टॉल पर अचानक मची अफरातफरी ने सबका ध्यान खींच लिया। गढ़ रोड स्थित मनोहर रीजेंसी में शुक्रवार रात हापुड़ देहात क्षेत्र की बारात पहुंची थी। जैसे ही मछली परोसी जाने लगी, बारातियों की भारी भीड़ स्टॉल पर टूट पड़ी।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि मेहमान प्लेटें हाथ में लेकर मछली पाने के लिए आगे बढ़ते हैं। धक्का-मुक्की के बीच कई लोग मछली लेकर पीछे हटते नजर आए, जबकि कुछ भीड़ में संतुलन बनाए रखने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान शादी समारोह का माहौल कुछ समय के लिए अव्यवस्थित हो गया।
घटना के वीडियो के वायरल होने के बाद लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ ने इसे हल्के-फुल्के मनोरंजन के रूप में देखा, जबकि कई ने आयोजन स्थल पर बेहतर व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन की आवश्यकता बताई। हालांकि, किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
यह घटना साबित करती है कि खाने के स्टॉल पर भीड़ नियंत्रण पर ध्यान देना जरूरी है। हापुड़ में हुई यह अनोखी घटना अब सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है।