गढ़मुक्तेश्वर: जिला पंचायत सदस्य हाजी आरिफ ने क्षेत्रवासियों से की बातचीत, समस्याओं के समाधान का दिया भरोसा
गढ़मुक्तेश्वर (हापुड़): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में जिला पंचायत सदस्य हाजी आरिफ ने 17 जनवरी 2026 को घोड़ा फार्म ऑफिस पर क्षेत्रीय नागरिकों से मुलाकात की। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग सड़क, बिजली, पानी, सफाई, शिक्षा और अन्य जनहित से जुड़ी समस्याओं को लेकर पहुंचे।
हाजी आरिफ ने सभी समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनी और संबंधित विभागों से समन्वय कर उनका शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का निवारण उनकी प्राथमिकता है और जिला पंचायत के माध्यम से क्षेत्र के विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा।
जिला पंचायत सदस्य ने जनता से सीधा संवाद को लोकतंत्र की असली ताकत बताया। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने हाजी आरिफ के जनसंपर्क और संवेदनशील रवैये की खुले दिल से सराहना की।