Modinagar Road, Hapur - 245101 (UP)

जनपद में...

जनपद में 10वां वेटरन्स डे आयोजित, जिलाधिकारी आवास पर वीर सैनिकों और वीर नारियों का सम्मान
Gulzar Ali / 14-01-2026

जनपद में 10वां वेटरन्स डे आयोजित, जिलाधिकारी आवास पर वीर सैनिकों और वीर नारियों का सम्मान

भारतीय सशस्त्र बलों के पूर्व सैनिकों के प्रति कृतज्ञता एवं सम्मान व्यक्त करने के उद्देश्य से 10वां वेटरन्स डे बुधवार, 14 जनवरी 2026 को जनपद में जिलाधिकारी श्री अभिषेक पाण्डेय (आईएएस) के आवास पर गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में युद्ध अलंकरण प्राप्त पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों को सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम के मुख्य वक्ता ब्रिगेडियर जे.एस. तोमर, वीर चक्र (सेवानिवृत्त) — 1971 के भारत-पाक युद्ध के वीर योद्धा — ने अपने सैन्य अनुभव साझा किए। उन्होंने फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ द्वारा प्रतिपादित नेतृत्व के सिद्धांतों का उल्लेख करते हुए कहा कि सच्चा नेतृत्व साहस, स्पष्ट सोच और अधीनस्थों के प्रति उत्तरदायित्व की भावना से जन्म लेता है।


इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री अभिषेक पाण्डेय (आईएएस) ने भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता, पेशेवर दक्षता, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता की सराहना की। उन्होंने कहा कि भारत की विकास यात्रा और वैश्विक मंच पर सुदृढ़ पहचान के पीछे सशस्त्र सेनाओं के त्याग, समर्पण और बलिदान का अहम योगदान है।


कार्यक्रम का समापन राष्ट्र के प्रति निष्ठा, एकता और भारतीय सशस्त्र बलों के सम्मान के संकल्प के साथ किया गया। इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल विवेक सिंह, लांस नायक छत्रपाल सिंह (सेना मेडल), वीर नारी जग्गो देवी, मुनकेश देवी, गुड्डी देवी, कैप्टन राजेश, कैप्टन महीपाल सिंह सहित अनेक पूर्व सैनिक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने पूर्व सैनिकों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए उनके योगदान को सदैव स्मरणीय बताया।