Modinagar Road, Hapur - 245101 (UP)

स्वदेशी जागरण...

स्वदेशी जागरण मंच ने जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपा
Shiva Azad / 06-01-2026

स्वदेशी जागरण मंच ने जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपा "संकल्प दौड़" आयोजन का ज्ञापन


स्वदेशी जागरण मंच की जिला कमेटी ने आज जिला विद्यालय निरीक्षक भवन में कार्यवाहक जिला विद्यालय निरीक्षक श्रीमती शैलजा कुमारी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें जिले के सभी माध्यमिक विद्यालयों में 12 जनवरी से 23 जनवरी के बीच "संकल्प दौड़" आयोजन कराने का अनुरोध किया गया। इस दौड़ का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों और नागरिकों में स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने और अपने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की जागरूकता पैदा करना है।


कार्यवाहक जिला विद्यालय निरीक्षक ने ज्ञापन प्राप्ति के बाद सभी विद्यालयों को संकल्प दौड़ आयोजित करने का आदेश दिया और इस कार्यक्रम को सफल बनाने का आश्वासन दिया। ज्ञापन सौंपने के दौरान स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक डॉ. जीत सिंह, सहसंयोजक नितिन गोयलमोहित गोयल, और घनश्याम कश्यप उपस्थित रहे।