Modinagar Road, Hapur - 245101 (UP)

‘चांदी’ समझकर...

‘चांदी’ समझकर टूट पड़े लोग! हापुड़ हाइवे पर ट्रक से गिरी सफेद धातु, लूट की होड़ से लगा लंबा जाम—सच्चाई जानकर उड़ जाएंगे होश
Sonit Pal / 06-01-2026

‘चांदी’ समझकर टूट पड़े लोग! हापुड़ हाइवे पर ट्रक से गिरी सफेद धातु, लूट की होड़ से लगा लंबा जाम—सच्चाई जानकर उड़ जाएंगे होश

उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में ततारपुर बाइपास से बुलंदशहर कट के पास एक चलते ट्रक से सड़क पर सफेद रंग की संदिग्ध धातु गिर गई। देखते ही देखते यह अफवाह फैल गई कि सड़क पर गिरी धातु चांदी है। बस फिर क्या था, लोग ‘चांदी’ बीनने के लिए टूट पड़े और कुछ ही मिनटों में दिल्ली–लखनऊ हाईवे पर लंबा जाम लग गया।


प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गढ़मुक्तेश्वर की ओर से दिल्ली जा रहा एक ट्रक जैसे ही बुलंदशहर कट के पास पहुंचा, तभी उसके पीछे से सफेद रंग की धातु जैसे टुकड़े सड़क पर गिरने लगे। पीछे चल रहे वाहन चालकों ने जब यह देखा तो उन्होंने अपनी गाड़ियां हाईवे पर ही रोक दीं और नीचे उतरकर धातु उठाने लगे। देखते ही देखते वहां राहगीरों और आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। चांदी होने की अफवाह ने हालात और बिगाड़ दिए, जिससे हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।


इस पूरे घटनाक्रम का किसी राहगीर ने वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जाम की सूचना मिलते ही थाना हापुड़ देहात पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को हटाकर यातायात सुचारु कराया। करीब आधे घंटे तक हाईवे पर वाहनों की रफ्तार थमी रही।


थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि सड़क पर गिरी सफेद धातु के चांदी होने की फिलहाल कोई पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि धातु किस ट्रक से गिरी और वास्तव में वह किस सामग्री की थी। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही सच्चाई सामने आ सकेगी। फिलहाल यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।