Modinagar Road, Hapur - 245101 (UP)

जैन भवन...

जैन भवन में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
Shiva Azad / 05-01-2026

जैन भवन में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

हापुड़। जैन भवन में वर्धमान एजुकेशन सोसाइटी, जेडनेट एजुकेशन सोसाइटी एवं सहयोग सामाजिक सेवा समिति के तत्वावधान में महिला सशक्तिकरण को लेकर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिला आयोग की सदस्य श्रीमती मीनाक्षी बराला, महिला थाना अध्यक्ष हापुड़ श्रीमती अरुणा रॉय, भाजपा जिला अध्यक्ष हापुड़ श्रीमती कविता माधरे, श्री करुण शर्मा, श्री आरडी शर्मा तथा जैन समाज के अध्यक्ष श्री अनिल जैन मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिला आयोग की सदस्य श्रीमती मीनाक्षी बराला ने कहा कि महिलाओं को कठिन परिस्थितियों में भी अपनी आवाज बुलंद करनी चाहिए और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहना चाहिए। भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती कविता माधरे ने कहा कि वर्तमान समय महिलाओं का युग है और अब महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रही हैं। महिला थाना अध्यक्ष श्रीमती अरुणा रॉय ने महिलाओं को विपरीत परिस्थितियों में स्वयं की सुरक्षा के उपाय बताते हुए कानून संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी।


कार्यक्रम की शुरुआत अक्षिता गोयल, माही गोयल और खुशी गोयल द्वारा महिलाओं पर आधारित कविता एवं गीत प्रस्तुत कर की गई। वर्धमान एजुकेशन सोसाइटी के सचिव आकाश जैन ने महिलाओं की शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षित महिला ही सशक्त समाज की नींव होती है। कार्यक्रम का संचालन जेडनेट एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष नितिन गोयल ने किया।

इस अवसर पर आकाश, हितेश मोदी, बादल चौधरी, नीरज शर्मा, दीपक शर्मा, डॉ. शशांक, हर्ष, अमान, रेनू जैन, शैली गर्ग, अंजू गर्ग, लीना शर्मा, अनुराधा, लवी, मोना वर्मा, आशी, चंचल, रेखा, कृतिका, गुंजन सहित बड़ी संख्या में महिलाएं एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।