Modinagar Road, Hapur - 245101 (UP)

भारत रत्न...

भारत रत्न जननायक कर्पूरी जी की जयंती के उपलक्ष्य में भव्य विचार गोष्ठी का आयोजन
Shiva Azad / 04-01-2026

भारत रत्न जननायक कर्पूरी जी की जयंती के उपलक्ष्य में भव्य विचार गोष्ठी का आयोजन

जनपद हापुड़ के मोदीनगर रोड स्थित चंद्रलोक कॉलोनी में राजबहादुर वर्मा पांची वालों के निवास पर भारत रत्न जननायक कर्पूरी जी जयंती की तैयारियों को लेकर भव्य विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जननायक कर्पूरी ठाकुर के विचारों, सिद्धांतों और समाज के प्रति उनके अतुलनीय योगदान को याद करते हुए वक्ताओं ने उन्हें सामाजिक न्याय, समानता और पिछड़े वर्ग के अधिकारों के प्रतीक के रूप में सम्मानित किया। बैठक का मुख्य उद्देश्य कर्पूरी ठाकुर के विचारों और उनके आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाना और उनकी जयंती को गरिमामय एवं प्रभावशाली ढंग से मनाने की रणनीति तैयार करना था।


विचार गोष्ठी के दौरान उपस्थित लोगों ने कर्पूरी ठाकुर के संघर्षपूर्ण जीवन, उनके द्वारा किए गए समाज सुधार और पिछड़े तथा वंचित वर्ग के उत्थान के लिए किए गए कार्यों पर विस्तार से चर्चा की। वक्ताओं ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर के सिद्धांत आज भी समाज को नई दिशा देने का काम कर रहे हैं और युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम में कर्पूरी ठाकुर जी के पुत्र को श्री राम नाथ ठाकुर एवं केंद्रीय राज्य कृषि मंत्री को मुख्य अतिथि बनाने पर भी गंभीर विचार-विमर्श किया गया।


इस अवसर पर डॉ. अजय कुमार कस्तूरी, हरीश, शिव कुमार, जयपाल सिंह, दयाचंद सैन, राकेश कुमार, राकेश कुमार सैन, राजबहादुर वर्मा, रामावतार, ईश्वर चंद, मनोज कुमार, संदीप चंद्रलोक सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर कर्पूरी जयंती को भव्य और प्रभावी रूप से आयोजित करने के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया।


इसके अलावा, जिन गणमान्य लोगों से बैठक में उपस्थित नहीं हो पाए थे, उनके विचार फोन पर प्राप्त किए गए। इनमें मास्टर गजराज सिंह, श्री कृष्ण पाल कैली, अनिल कुमार हसनपुर, रामावतार खरखौदा और उदयवीर प्रधान जी नगला पासू शामिल थे। सभी ने अपने संदेश और सुझाव साझा कर इस कार्यक्रम की सफलता में योगदान दिया।


इस तरह, कर्पूरी जयंती पर आयोजित यह विचार गोष्ठी न केवल जननायक कर्पूरी ठाकुर की स्मृति को सम्मानित करने का अवसर बनी, बल्कि उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने और समाज में सामाजिक न्याय एवं समानता के संदेश को मजबूत करने का महत्वपूर्ण माध्यम भी साबित हुई।