कचहरी के पास नाले के जर्जर लोहे के जाल बने खतरा, एडवोकेट ने की मरम्मत की मांग
हापुड़ में जिला पंचायत मार्किट, फ्री गंज रोड स्थित नाले के ऊपर बिछे लोहे के जालों की जर्जर हालत को लेकर चिंता बढ़ गई है। इस संबंध में एडवोकेट सचिन गुप्ता “नंदी” ने जिलाधिकारी हापुड़ को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए तत्काल मरम्मत की मांग की है।
एडवोकेट सचिन गुप्ता ने बताया कि नाले के ऊपर लगे लोहे के कई जाल क्षतिग्रस्त और बेहद कमजोर हो चुके हैं, जो किसी भी समय टूट सकते हैं। ऐसी स्थिति में अधिवक्ताओं, वादकारियों और आम नागरिकों को गंभीर शारीरिक और आर्थिक नुकसान होने की आशंका बनी हुई है।
उन्होंने मांग की कि जनहित को ध्यान में रखते हुए इन जालों को तुरंत ठीक कराया जाए और पहले से अधिक मजबूत बनवाया जाए, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।
उल्लेखनीय है कि यह स्थान जिला एवं सत्र न्यायालय के बिल्कुल निकट है, जहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में आमजन, अधिवक्ता और वादकारी आवागमन करते हैं। प्रशासन से जल्द कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।