पुराना हाइवे पर ट्रैक्टर-ट्रॉली को ट्रक ने मारी टक्कर, चालक घायल; यातायात कराया गया सुचारू
सिंभावली–बाबूगढ़ पुराने हाईवे पर शुक्रवार दोपहर करीब 12:40 बजे एक सड़क हादसा हो गया। सिंभावली से बाबूगढ़ की ओर जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली (UP 23 AD 8295) को पीछे से आ रहे ट्रक (UP 21 BN 5170) ने टक्कर मार दी। हादसे में ट्रक चालक अरमान पुत्र मोहम्मद अली, निवासी ग्राम ललवारा, थाना शाहबाद, जिला अमरोहा के पैर में चोट आई।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और एंबुलेंस पहुंची। घायल चालक अरमान को एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) सिखेड़ा भेजा गया, जहां उसका इलाज जारी है। हादसे के बाद कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित हुआ, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया और ट्रैफिक का डायवर्जन कर यातायात को सुचारू रूप से चलवाया।
पुलिस के अनुसार, मौके पर स्थिति पूरी तरह शांतिपूर्ण है और किसी अन्य के घायल होने की सूचना नहीं है। मामले की जांच की जा रही है।