हापुड़ में सनसनीखेज वारदात: मंदिर जाते युवक को बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली, हालत नाजुक
हापुड़ जिले के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव श्यामपुर जट्ट में शनिवार तड़के उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब मंदिर जा रहे एक युवक पर बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस हमले में गांव निवासी कर्मवीर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना सुबह करीब पौने छह बजे की बताई जा रही है।
गोली लगते ही कर्मवीर मौके पर ही गिर पड़ा। फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज जारी है। चिकित्सकों के अनुसार उसकी स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है।
ग्रामीणों ने बताया कि कर्मवीर शांत स्वभाव का युवक है और रोजाना सुबह मंदिर जाने के लिए इसी रास्ते से गुजरता था। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मौके से खाली कारतूस बरामद किए हैं और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हमलावरों की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। प्रारंभिक जांच में पुरानी रंजिश या आपसी विवाद की आशंका जताई जा रही है, हालांकि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की गहन जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा भी पुलिस ने किया है।