हापुड़ में भीषण सड़क हादसा: गलत दिशा से आ रहे ई-रिक्शा की कार से टक्कर, एक की मौत, हाईवे जाम
हापुड़ के हाफिजपुर थाना क्षेत्र में एनएच-334 पर गुरुवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यादव ढाबे के पास गलत दिशा से आ रहे ई-रिक्शा की सामने से आ रही कार से जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में ई-रिक्शा सवार गांव हरसिंगपुर निवासी मुकेश (55) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ई-रिक्शा चालक ललित उर्फ दिनेश गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार शाम करीब सात बजे मुकेश अपने गांव के ही ई-रिक्शा चालक ललित के साथ कुराना टोल की ओर से गलत दिशा में हापुड़ की तरफ आ रहे थे। जैसे ही वे एनएच-334 स्थित यादव ढाबे के सामने पहुंचे, तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रही कार से ई-रिक्शा की सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ई-रिक्शा और कार दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
हादसे के बाद हाईवे की एक लेन पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात बाधित हो गया। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी प्रवीन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घायल ललित को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। वहीं पुलिस ने मौके से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारू कराया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे के तुरंत बाद कार चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। सीओ अनीता चौहान ने बताया कि फिलहाल किसी भी पक्ष से तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने के बाद फरार कार चालक के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।