Modinagar Road, Hapur - 245101 (UP)

हापुड़ में...

हापुड़ में 85 लाख की लूट का खुलासा: 6 बदमाश गिरफ्तार ||
Abhishek Kashyap / 26-12-2025

हापुड़ में 85 लाख की लूट का खुलासा: 6 बदमाश गिरफ्तार ||

हापुड़ जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना पिलखुवा क्षेत्र में हाईवे पर हुई 85 लाख रुपये की सनसनीखेज लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। जनपदीय SOG (स्वाट) टीम और पिलखुवा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में छह शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से 62 लाख रुपये नकद सहित लूट में इस्तेमाल किया गया सामान बरामद हुआ है।


🚨 क्या था पूरा मामला?

पुलिस के अनुसार, 15 दिसंबर 2025 को थाना पिलखुवा क्षेत्र के अंतर्गत सरस्वती मेडिकल कॉलेज के पास हाईवे पर बदमाशों ने एक कलेक्शन एजेंट से 85 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया था। घटना के बाद जिले में हड़कंप मच गया था और पुलिस ने तत्काल विशेष टीमों का गठन कर जांच शुरू की थी।

🔍 तकनीकी सर्विलांस से बदमाशों तक पहुंची पुलिस

पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस और मुखबिर की सूचना के आधार पर मंगलवार रात संयुक्त छापेमारी की। इस दौरान छह अभियुक्तों को दबोच लिया गया। उनके पास से

  • 62 लाख रुपये नकद

  • 5 मोबाइल फोन

  • एक काला पिट्ठू बैग

  • लूट में प्रयुक्त वरना कार

  • एक हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल

  • एक अवैध असलहा बरामद किया गया है।

🧑‍✈️ पेशेवर लुटेरे निकले आरोपी

एसपी हापुड़ ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त पेशेवर लुटेरे हैं, जो पहले भी अलग-अलग जनपदों में इस तरह की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस उनकी आपराधिक पृष्ठभूमि खंगाल रही है। पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आई हैं, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।


⚖️ आगे की कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक ने इस सफल खुलासे के लिए SOG टीम और थाना पिलखुवा पुलिस की सराहना की है। पकड़े गए सभी अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

👉 यह खुलासा हापुड़ पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई का बड़ा उदाहरण माना जा रहा है, जिससे अपराधियों में डर और आम जनता में भरोसा बढ़ा है।