ऑपरेशन स्माइल के तहत धौलाना पुलिस की सराहनीय पहल, भटके मासूम भाई-बहन परिजनों से मिलाए
हापुड़ जनपद में चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन स्माइल’ अभियान के अंतर्गत धौलाना पुलिस ने मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए भटके हुए दो मासूम बच्चों को सकुशल उनके परिजनों से मिलाया।
बुधवार देर रात थाना धौलाना क्षेत्र के ग्राम कंदोला गेट के पास दो बच्चे लावारिस अवस्था में घूमते हुए पाए गए। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बच्चों को सुरक्षित अपने संरक्षण में लिया। पूछताछ के दौरान पता चला कि दोनों बच्चे आपस में भाई-बहन हैं, जो गाजियाबाद स्थित अपने घर से निकलकर रास्ता भटक गए थे।
थाना प्रभारी मनीष चौहान के निर्देशन में पुलिस टीम ने बच्चों को भरोसे में लेकर उनकी पहचान कराने का प्रयास शुरू किया। आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई गई और लगातार की गई जांच-पड़ताल के बाद आखिरकार बच्चों के परिजनों का पता लगा लिया गया।
परिजनों से संपर्क कर दोनों बच्चों को सुरक्षित उनके सुपुर्द कर दिया गया। अपने बच्चों को सकुशल पाकर परिजनों ने हापुड़ पुलिस का आभार व्यक्त किया और पुलिस की इस मानवीय पहल की सराहना की।
इस सराहनीय कार्य में उपनिरीक्षक पिंटू कुमार एवं महिला कांस्टेबल रंजना चौधरी की भूमिका विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि कहीं भी कोई बच्चा लावारिस या संदिग्ध अवस्था में दिखाई दे, तो तत्काल पुलिस को सूचना दें, ताकि समय रहते उसकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।