हापुड़: 10 लाख की टाइल्स लेकर चालक फरार
हापुड़ के देहात थाना क्षेत्र में सिद्धबली मार्बल्स के गोदाम पर एक धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। गुजरात से करीब 10.76 लाख रुपए की विट्रिफाइड टाइल्स लेकर आए ट्रक चालक ने माल उतारते समय सभी टाइल्स टूटे होने पर ट्रक सहित फरार हो गया।
गोदाम के सेल्स पर्सन आकाश गर्ग ने बताया कि 30 सितंबर को उन्होंने गुजरात की कमांडर विट्रिफाइड प्राइवेट लिमिटेड, मोरबी से 732 बॉक्स टाइल्स का ऑर्डर दिया था। ट्रक रास्ते में 10 अक्टूबर को राजस्थान के थाना मोकपुरा क्षेत्र में दुर्घटना का शिकार हुआ। इसके बाद ट्रक से माल निकालकर दूसरे ट्रक में लोड किया गया, जो 3 नवंबर को हापुड़ स्थित गोदाम पर पहुंचा।
जब गोदाम में माल उतारा गया और बॉक्स खोले गए, तो सभी टाइल्स टूटे हुए पाए गए। जैसे ही आकाश ने चालक से इस बारे में बात की, चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर चालक की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
थाना प्रभारी पटनीश कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर चालक के खिलाफ धोखाधड़ी सहित संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।