हापुड़ में किसान दिवस समारोह: चौधरी चरण सिंह को याद कर किसानों को किया सम्मानित
हापुड़ के ग्राम नूरपुर मड़ैया में मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस और किसान दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के कई किसान, ग्रामीण और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। आयोजन का मुख्य उद्देश्य किसानों के योगदान को सम्मानित करना और उनकी हितकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भूपेंद्र चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि चौधरी चरण सिंह ने अपने पूरे जीवन में किसानों और ग्रामीण भारत के उत्थान के लिए समर्पण दिखाया। उनके मार्गदर्शन और आदर्श आज भी किसानों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने कहा, "देश की प्रगति तभी संभव है जब किसान खुशहाल और सशक्त होंगे।"
मुख्य अतिथि ने क्षेत्र के प्रगतिशील किसानों को प्रशस्ति पत्र और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में किसानों ने अपने अनुभव साझा किए और सरकार द्वारा संचालित किसान हितैषी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की।
वक्ताओं ने किसानों को नई तकनीक अपनाने, उन्नत खेती करने और सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम प्रधान, किसान प्रतिनिधियों और ग्रामीणों का विशेष योगदान रहा। समारोह शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।