हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में हापुड़ में प्रदर्शन ||
हापुड़ में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचार के विरोध में हिंदू संगठनों ने जोरदार प्रदर्शन किया। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और बांग्लादेश सरकार का पुतला दहन कर अपना आक्रोश जताया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग उठाई।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि बांग्लादेश में पिछले वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार के तख्तापलट के बाद से अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमले और उत्पीड़न की घटनाएं लगातार बढ़ी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि वहां हिंदू समुदाय असुरक्षित महसूस कर रहा है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस मुद्दे पर गंभीर ध्यान देने की जरूरत है।
प्रदर्शन के बाद हिंदू संगठन के प्रतिनिधियों ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से केंद्र सरकार से मांग की गई कि वह बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए कूटनीतिक स्तर पर ठोस कदम उठाए और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर इस मुद्दे को प्रभावी ढंग से उठाए।
कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार नहीं रुके, तो उनका आंदोलन और तेज किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में हिंदू संगठन से जुड़े लोग मौजूद रहे और पूरे क्षेत्र में माहौल गरमाया रहा।