Modinagar Road, Hapur - 245101 (UP)

गढ़मुक्तेश्वर पुलिस...

गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने ई-रिक्शा बैटरी चोरी का किया खुलासा, दो शातिर चोर गिरफ्तार
Gulzar Ali / 23-12-2025

गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने ई-रिक्शा बैटरी चोरी का किया खुलासा, दो शातिर चोर गिरफ्तार

गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने ई-रिक्शा से बैटरी चोरी के मामले का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की चार बैटरियां और दो अवैध चाकू बरामद किए गए हैं।

यह कार्रवाई थाना गढ़मुक्तेश्वर में दर्ज मु0अ0सं0 690/25 धारा 303(2) बीएनएस के तहत की गई। पुलिस टीम ने ठंडी सड़क क्षेत्र से दोनों अभियुक्तों को पकड़कर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने ई-रिक्शा से बैटरियां चोरी करने की बात कबूल की।


गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रितिक पुत्र सुंदर और विशाल पुत्र सुरेश के रूप में हुई है। दोनों गढ़मुक्तेश्वर के मोहल्ला अहाताबस्ती राम के निवासी हैं।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, रितिक के खिलाफ पहले भी चोरी, गैंगस्टर एक्ट और आबकारी अधिनियम सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं। वहीं, विशाल भी मारपीट और आर्म्स एक्ट के मामलों में संलिप्त रहा है।


पुलिस ने बताया कि बरामदगी के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। अधिकारियों ने यह भी कहा कि अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है।