Modinagar Road, Hapur - 245101 (UP)

स्याना में...

स्याना में चौपाल फाउंडेशन के रोजगार मेले ने युवाओं के लिए खोले नए अवसर
Rahul Tyagi / 21-12-2025

स्याना में चौपाल फाउंडेशन के रोजगार मेले ने युवाओं के लिए खोले नए अवसर

Bulandshahr : बुलंदशहर जिले के स्याना क्षेत्र में चौपाल फाउंडेशन ने युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनके कौशल विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक भव्य रोजगार मेले का आयोजन किया। इस मेले में 14 प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया और आईटी, बैंकिंग, रिटेल, मैन्युफैक्चरिंग तथा लॉजिस्टिक्स जैसे विभिन्न क्षेत्रों में युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए। सुबह से ही युवाओं में उत्साह देखा गया और लगभग 360 से अधिक अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया।


साक्षात्कार प्रक्रिया के दौरान 163 युवाओं का चयन किया गया, जिनमें से कई को मौके पर ही नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। वहीं 50 युवाओं को अपने ही गृह जनपद में नौकरी मिलने से उनके चेहरे पर खुशी और आत्मविश्वास साफ देखा गया। चौपाल फाउंडेशन के अध्यक्ष दर्श वत्स ने बताया कि यह पहल केवल व्यक्तिगत रोजगार तक सीमित नहीं, बल्कि पूरे परिवार और समाज के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाती है। उन्होंने यह भी कहा कि फाउंडेशन भविष्य में भी ग्रामीण युवाओं और महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए ऐसे रोजगार और कौशल विकास कार्यक्रम जारी रखेगा।


मेले में शामिल अभ्यर्थियों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि एक ही छत के नीचे इतनी सारी कंपनियों से मिलने का अवसर मिलना उनके लिए बेहद उपयोगी और प्रेरणादायक रहा। कार्यक्रम के अंत में फाउंडेशन के सचिव ने सभी नियोक्ता कंपनियों, स्वयंसेवकों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। इस पहल को क्षेत्र के युवाओं और स्थानीय लोगों ने एक महत्वपूर्ण और प्रेरक कदम बताया।