Modinagar Road, Hapur - 245101 (UP)

राष्ट्रीय मानव...

राष्ट्रीय मानव सेवा संगठन ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन, शंकराचार्य जी की सुरक्षा और भूमि की मांग
Rahul Tyagi / 20-12-2025

राष्ट्रीय मानव सेवा संगठन ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन, शंकराचार्य जी की सुरक्षा और भूमि की मांग

स्याना (बुलंदशहर)। राष्ट्रीय मानव सेवा संगठन के पदाधिकारियों ने शनिवार को उपजिलाधिकारी/अपर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में संगठन ने श्री जगत गुरु शंकराचार्य जी महाराज की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उनके यज्ञ एवं धार्मिक कार्यक्रमों के लिए भूमि उपलब्ध कराने की मांग की।

संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि शंकराचार्य जी के कार्यक्रमों को लेकर पिछले आयोजनों में कुछ विवाद और अव्यवस्थाओं की आशंका रही है। इसलिए प्रशासन से आग्रह किया गया कि कार्यक्रमों के दौरान पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो।


ज्ञापन में यह भी जोर दिया गया कि धार्मिक आयोजनों से सामाजिक समरसता और सनातन परंपराओं को बल मिलता है। संगठन ने प्रशासन से इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाने की अपील की।

प्रशासन ने ज्ञापन प्राप्त कर मामले पर संपूर्ण कार्रवाई और सुरक्षा सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।