Modinagar Road, Hapur - 245101 (UP)

बुलंदशहर में...

बुलंदशहर में पत्नी और प्रेमी ने मिलकर कराया पति की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा
Shiva Azad / 17-01-2026

बुलंदशहर में पत्नी और प्रेमी ने मिलकर कराया पति की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश: खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र से रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां एक पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर पति की बेरहमी से हत्या करवा दी। पुलिस ने मामले का सफल खुलासा करते हुए आरोपी पत्नी दिव्या और उसके प्रेमी पिंटू को गिरफ्तार कर लिया है।


सोशल मीडिया से शुरू हुआ प्रेम

पुलिस के अनुसार, मृतक नीरज की पत्नी दिव्या का दिल्ली में रहने के दौरान एटा निवासी पिंटू से सोशल मीडिया पर संपर्क हुआ। यह संपर्क धीरे-धीरे गहरे प्रेम संबंध में बदल गया। दिव्या, जो दो बच्चों की मां है, अपने पति से छुटकारा पाकर प्रेमी के साथ नई जिंदगी जीना चाहती थी। इसी योजना के तहत दोनों ने नीरज को रास्ते से हटाने की साजिश रची।


शराब पार्टी का झांसा देकर किया हत्या

8 जनवरी को नीरज को शराब पार्टी का झांसा देकर खुर्जा बुलाया गया। नशे में बेहोश नीरज को सुनसान प्लॉट में ले जाकर पिंटू ने ईंटों से हमला कर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने गिरफ्तार कर किया खुलासा

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और सुरागों के आधार पर जांच तेज की। कुछ ही दिनों में आरोपी दिव्या और पिंटू को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। वर्तमान में दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।


इलाके में फैली सनसनी

इस जघन्य हत्याकांड के खुलासे के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। लोग रिश्तों में बढ़ती बेरुखी और अपराध की मानसिकता पर सवाल उठा रहे हैं। पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

👉 यह मामला एक बार फिर प्रेम, लालच और अपराध की मानवता विरोधी प्रवृत्ति की चेतावनी देता है।