Modinagar Road, Hapur - 245101 (UP)

अनोखी शादी...

अनोखी शादी की चर्चा: सुपौल में दो युवतियों ने मंदिर में रचाई समलैंगिक शादी, वीडियो वायरल
Sonit Pal / 27-12-2025

अनोखी शादी की चर्चा: सुपौल में दो युवतियों ने मंदिर में रचाई समलैंगिक शादी, वीडियो वायरल

बिहार के सुपौल जिले से एक अनोखी और चर्चित शादी का मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में हलचल मचा दी है। त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 18 में रहने वाली दो युवतियों ने आपसी सहमति से एक-दूसरे से समलैंगिक विवाह कर लिया। इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते ही तेजी से वायरल हो गया और लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे।


मिली जानकारी के अनुसार, पूजा गुप्ता और काजल कुमारी नाम की इन दोनों युवतियों ने मंगलवार देर रात त्रिवेणीगंज मेला ग्राउंड स्थित एक मंदिर में सादगी से विवाह किया। मंदिर में मौजूद लोगों की संख्या बेहद कम थी, जिस कारण यह घटना तुरंत किसी की नजर में नहीं आई। दोनों ने मंदिर परिसर में गैस चूल्हा जलाकर उसके चारों ओर सात फेरे लिए और विवाह की रस्म पूरी की। पूजा गुप्ता ने दूल्हे की भूमिका निभाई, जबकि काजल कुमारी दुल्हन बनीं और पूजा ने काजल की मांग में काजल भरकर विवाह को प्रतीकात्मक रूप से पूरा किया।


बताया जा रहा है कि पूजा गुप्ता मधेपुरा जिले के मुरलीगंज गोशाला चौक की रहने वाली हैं, जबकि काजल कुमारी शंकरपुर थाना क्षेत्र के मौरा गांव की निवासी हैं। दोनों एक ही मॉल में काम करती हैं और पिछले करीब दो महीनों से वार्ड 18 में किराए के कमरे में साथ रह रही थीं। उनकी मुलाकात करीब दो साल पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी। बातचीत से शुरू हुआ यह रिश्ता धीरे-धीरे गहरी दोस्ती और फिर प्यार में बदल गया।


शादी के बाद जब दोनों अपने कमरे पर लौटीं और आसपास के लोगों को इसकी जानकारी मिली, तो मोहल्ले में उत्सुकता और चर्चाओं का माहौल बन गया। इसी बीच दोनों ने अपनी शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा कर दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया।


पूजा और काजल का कहना है कि उन्हें पुरुषों में कोई रुचि नहीं है और उनका रिश्ता भावनात्मक समझ और आपसी विश्वास पर आधारित है। दोनों ने स्पष्ट किया कि उन्होंने अपनी मर्जी और सहमति से यह फैसला लिया है और समाज की परवाह किए बिना साथ जीवन बिताना चाहती हैं। फिलहाल यह अनोखी शादी पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है और लोग इसे सामाजिक बदलाव के नजरिये से भी देख रहे हैं।