दिल्ली में ‘बाबूजी’ बनकर ठगी का गिरोह पकड़ाया, महंगी कार और फर्राटेदार अंग्रेजी में महिलाओं को बनाते थे निशाना
दिल्ली की सरोजिनी नगर पुलिस ने एक शातिर ठगी गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो महंगी कार, सूट-बूट और फर्राटेदार अंग्रेजी का इस्तेमाल कर महिलाओं को फंसाता था। यह मामला 17 दिसंबर 2025 को सामने आया जब गिरोह ने एक महिला के घर जाकर सरकारी या कॉर्पोरेट स्कीम के बहाने उसके गहने ठग लिए। आरोपी महिला को भरोसा दिलाकर उसे घर के अंदर भेजते और पलक झपकते ही गहने लेकर फरार हो जाते।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार के नेतृत्व में टीम बनाई और आधुनिक तकनीकों जैसे सीसीटीवी फुटेज और फेशियल रिकग्निशन सिस्टम की मदद से आरोपियों की पहचान की। 21 दिसंबर 2025 को जाल बिछाकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से लक्जरी कार और 10 हजार रुपये नकद बरामद हुए।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे जानबूझकर महंगी कार और सूट-बूट का इस्तेमाल करते थे ताकि महिलाओं पर भरोसा बढ़े और सुरक्षा गार्ड उन्हें रोक न सकें। पुलिस ने नागरिकों को चेतावनी दी है कि किसी भी अजनबी को घर में प्रवेश न दें और मुफ्त गहने चमकाने, लकी ड्रॉ या भारी डिस्काउंट जैसी स्कीमों के झांसे में न आएं। संदिग्ध व्यक्ति दिखने पर तुरंत 112 पर सूचना दें।