Modinagar Road, Hapur - 245101 (UP)

देवरिया में...

  • देश
  • देवरिया में...
देवरिया में बड़ा हादसा: करंट की चपेट में आकर संविदा लाइनमैन की मौत, तीन घंटे तक ट्रांसफॉर्मर पर लटका रहा शव
Sonit Pal / 19-01-2026

देवरिया में बड़ा हादसा: करंट की चपेट में आकर संविदा लाइनमैन की मौत, तीन घंटे तक ट्रांसफॉर्मर पर लटका रहा शव

देवरिया जिले के लार थाना क्षेत्र में बिजली विभाग की गंभीर लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। मझवलिया नंबर तीन गांव में ट्रांसफॉर्मर पर चढ़कर बिजली का तार जोड़ रहे 30 वर्षीय संविदा लाइनमैन की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद करीब तीन घंटे तक मृतक का शव ट्रांसफॉर्मर से चिपका रहा, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया।


मृतक की पहचान धरहरा गांव निवासी मुख्तार साहनी के रूप में हुई है, जो फरियावडीह विद्युत उपकेंद्र पर संविदा लाइनमैन के तौर पर कार्यरत था। बताया जा रहा है कि रविवार शाम करीब छह बजे वह जूनियर हाईस्कूल के पास लगे ट्रांसफॉर्मर पर तार जोड़ रहा था, तभी अचानक बिजली आपूर्ति चालू हो गई। तेज करंट की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई और शव ट्रांसफॉर्मर से चिपक गया।


घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी समय पर नहीं पहुंचे। पुलिस भी मौके पर पहुंची, मगर बिजली सप्लाई बंद न होने के कारण शव को नीचे नहीं उतारा जा सका। करीब तीन घंटे बाद नायब तहसीलदार और बिजली विभाग के एसडीओ के पहुंचने पर आपूर्ति बंद कर शव को उतारा गया।


पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना ने एक बार फिर संविदा कर्मियों की सुरक्षा व्यवस्था और बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।