गोरखपुर में हैवानियत की हद: पति ने दोस्तों से संबंध बनाने का डाला दबाव, पत्नी ने दर्ज कराई FIR
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक विवाहिता ने अपने ही पति पर शारीरिक शोषण, घरेलू हिंसा और अमानवीय प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का आरोप है कि उसका पति शराब पीकर दोस्तों को घर लाता था और फिर उस पर उनके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालता था। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी और जान से मारने व बेच देने तक की धमकियां दी जाती थीं।
पीड़िता के अनुसार, उसका निकाह 4 अप्रैल 2021 को सुल्तानपुर जिले के दोस्तपुर थाना क्षेत्र निवासी युवक से हुआ था। शुरुआती छह महीने वैवाहिक जीवन सामान्य रहा, लेकिन इसके बाद पति और ससुराल पक्ष ने 4 लाख रुपये दहेज की मांग शुरू कर दी। मांग पूरी न होने पर उसे लगातार शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा।
महिला ने आरोप लगाया कि सास-ससुर और देवर भी उसे प्रताड़ित करते थे। देवर द्वारा कपड़े फाड़ने और गलत हरकतें करने की बात भी सामने आई है। वहीं, पति शराब के नशे में दोस्तों के साथ मिलकर उसे धमकाता और जबरदस्ती करने की कोशिश करता था। पीड़िता का कहना है कि उसे कहा गया—“दोस्तों से संबंध बनाओ, नहीं तो तुम्हें बाजार में बेच दिया जाएगा।”
पीड़िता ने बताया कि जब उसने यह बात अपनी ननदों को बताई तो उन्होंने भी पति का ही समर्थन किया। 15 जनवरी को ससुराल वालों ने उसे घर से निकालकर गोरखपुर स्थित मायके भेज दिया और कहा कि 4 लाख रुपये का इंतजाम होने पर ही वापस आना।
महिला की शिकायत पर कोतवाली थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपों की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।