UP में 23 जनवरी को ब्लैकआउट! 75 जिलों में मॉक ड्रिल, घर-दफ्तर की लाइट बंद करने का अभ्यास
लखनऊ/मथुरा: उत्तर प्रदेश में 23 जनवरी 2026 को सभी 75 जिलों में बड़े पैमाने पर ब्लैकआउट अभ्यास किया जाएगा। इस दिन ‘लाइट्स ऑफ-अलर्ट ऑन’ नामक मॉक ड्रिल का आयोजन होगा। मथुरा के जिलाधिकारी एवं नागरिक सुरक्षा नियंत्रक सीपी सिंह ने सभी विभागों के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर तैयारी पूरी करने का ऐलान किया।
उद्देश्य:
इस अभ्यास का मकसद हवाई हमले, युद्ध जैसी आपदाओं या अन्य आपातकालीन परिस्थितियों में विभिन्न विभागों के बीच समन्वय स्थापित करना और नागरिकों को आत्मरक्षा के गुर सिखाना है। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यह डर फैलाने के लिए नहीं, बल्कि सुरक्षा और जागरूकता बढ़ाने के लिए है।
कैसे होगा अभ्यास:
अभ्यास के दौरान सायरन बजाकर ‘ब्लैकआउट’ का संकेत दिया जाएगा, जिसके तुरंत बाद बिजली आपूर्ति रोक दी जाएगी। नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने, प्राथमिक चिकित्सा (First Aid) करने और आपातकालीन तैयारी रखने की ट्रेनिंग दी जाएगी। अग्निशमन विभाग आग पर नियंत्रण के उपकरणों का प्रदर्शन करेगा, जबकि स्वास्थ्य विभाग घायलों को प्राथमिक चिकित्सा का अभ्यास करवाएगा।
नागरिकों से अपील:
प्रशासन ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे इस अभ्यास में सहयोग करें, टॉर्च, पानी और प्राथमिक चिकित्सा किट तैयार रखें और सुरक्षा नियमों का पालन करें। प्रमुख सचिव और नागरिक सुरक्षा महानिदेशक ध्रुव कांत ठाकुर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इसे जनसुरक्षा की वास्तविक परीक्षा बताया।
यह अभ्यास नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है, ताकि आपातकालीन परिस्थितियों में जनता मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार रहे।