कानपुर में सनसनी: पत्नी को युवकों के साथ देखकर बेकाबू हुआ पति, गला दबाकर की हत्या; थाने पहुंचकर खुद किया जुर्म कबूल
कानपुर (महाराजपुर): उत्तर प्रदेश के कानपुर से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। महाराजपुर इलाके में एक युवक ने अपनी पत्नी की कथित तौर पर गला दबाकर हत्या कर दी और फिर खुद थाने पहुंचकर पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी सचिन सिंह और मृतका श्वेता सिंह ने परिवार की मर्जी के खिलाफ करीब चार महीने पहले कोर्ट मैरिज की थी। शादी के बाद दोनों महाराजपुर क्षेत्र में एक इंजीनियरिंग कॉलेज के पास किराए के कमरे में रह रहे थे। सचिन ऑटो चलाकर परिवार का खर्च चलाता था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सचिन को काफी समय से पत्नी के चरित्र को लेकर शक था। उसे आशंका थी कि श्वेता का मेल-जोल कॉलेज में पढ़ने वाले कुछ छात्रों से है। इसी बीच एक दिन सचिन ने पत्नी से कहा कि वह देर रात घर लौटेगा, लेकिन तय समय से पहले ही कमरे पर पहुंच गया।
कमरे में पहुंचते ही उसने श्वेता को दो युवकों के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। यह नजारा देखते ही उसका आपा खो गया और गुस्से में आकर उसने श्वेता की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने शव को कंबल में लपेट दिया।
हैरानी की बात यह रही कि सचिन मौके से फरार नहीं हुआ, बल्कि सीधे थाने पहुंचकर रोते हुए पुलिस से बोला, “साहब, मैंने अपनी पत्नी को मार दिया।” आरोपी की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, जहां कमरे में श्वेता का शव बरामद हुआ।
घटना की सूचना मिलते ही एसीपी और एडीसीपी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि घटना के वक्त कमरे में मौजूद बताए जा रहे युवक कौन थे।
इस वारदात के बाद इलाके में दहशत और चर्चा का माहौल है।