वाराणसी में बोले सीएम योगी: विकास से असहज है विपक्ष, झूठे प्रचार से जनता को भटकाने की कोशिश
वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों को प्रदेश और देश में हो रहा विकास रास नहीं आ रहा है, इसी वजह से वे बार-बार भ्रामक दुष्प्रचार कर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने यह बातें वाराणसी के सर्किट हाउस में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहीं।
सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार मिलकर काशी के धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जा रही हैं। उन्होंने दावा किया कि वाराणसी आज ऐतिहासिक परिवर्तन के दौर से गुजर रही है और यहां 55 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाएं जमीन पर उतर चुकी हैं।
काशी में बदला पर्यटन का स्वरूप
मुख्यमंत्री ने बताया कि श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के निर्माण के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। पहले जहां प्रतिदिन 10 से 15 हजार श्रद्धालु दर्शन के लिए आते थे, वहीं अब यह संख्या बढ़कर एक से डेढ़ लाख तक पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिली है और रोजगार के नए अवसर पैदा हुए हैं।
मणिकर्णिका घाट पर भी विकास कार्य
सीएम योगी ने कहा कि मणिकर्णिका घाट पर भी पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है, लेकिन इसको लेकर भी विपक्ष निराधार आरोप लगा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि पहले भी कुछ लोगों ने खंडित प्रतिमाओं को दिखाकर जनता को भ्रमित करने की कोशिश की थी, लेकिन आज सच्चाई सबके सामने है।
दुष्प्रचार पर सख्त चेतावनी
मुख्यमंत्री ने साफ शब्दों में कहा कि सोशल मीडिया के जरिए अफवाह और भ्रामक जानकारी फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सीएम योगी ने दो टूक कहा कि काशी की जनता विकास की सच्चाई जानती है और सरकार के साथ मजबूती से खड़ी है। सरकार विकास और विरासत दोनों के संरक्षण के संकल्प के साथ आगे बढ़ती रहेगी।