बिजनौर में अनोखी घटना: 120 घंटे तक मंदिर में परिक्रमा करता रहा कुत्ता, लोग मानने लगे भैरव बाबा, वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नंदपुर गांव से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जो इन दिनों इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। गांव के एक पुराने मंदिर में एक कुत्ता लगातार कई दिनों तक हनुमान जी और मां दुर्गा की प्रतिमाओं की परिक्रमा करता रहा। स्थानीय लोगों का दावा है कि कुत्ता करीब 120 घंटे (पांच दिन) तक बिना कुछ खाए-पिए मंदिर परिसर में घूमता रहा।
लगातार करता रहा परिक्रमा, बिगड़ी हालत
ग्रामीणों के अनुसार, कुत्ता दिन-रात मंदिर परिसर में मौजूद रहा और बिना रुके मूर्तियों की परिक्रमा करता रहा। कई दिनों तक कुछ न खाने-पीने के कारण उसकी हालत कमजोर होती चली गई और एक समय वह थककर गिर पड़ा। इसके बाद मंदिर समिति के लोगों ने उसे गद्दे पर लिटाया और ओढ़ने के लिए रजाई दी।
भीड़ जुटी, लोगों ने शुरू की पूजा
इस घटना की खबर फैलते ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी। कुछ लोगों ने कुत्ते को भैरव बाबा का स्वरूप मानते हुए उसकी पूजा शुरू कर दी। श्रद्धालु उसके सामने माथा टेकने लगे, प्रसाद चढ़ाने लगे और पैसे भी देने लगे। कई लोगों ने मन्नतें भी मांगीं। मंदिर के बाहर प्रसाद और खिलौनों की दुकानें तक लग गईं। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पशु चिकित्सकों ने संभाली जिम्मेदारी
लगातार भूखे रहने के कारण कुत्ते की हालत गंभीर हो गई थी। उसने दूध और रोटी तक खाना बंद कर दिया, जिसके बाद पशु चिकित्सकों को बुलाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि कई दिनों से कुछ न खाने के कारण कुत्ते के शरीर में पानी और जरूरी खनिजों की भारी कमी हो गई है। उसकी हालत को देखते हुए उसे ग्लूकोज, मल्टी-विटामिन की ड्रिप दी जा रही है और फलों के जरिए पोषण दिया जा रहा है।
प्रशासन और पशु चिकित्सकों ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों और अंधविश्वास से बचें, कुत्ते को परेशान न करें और उसका इलाज सुचारु रूप से होने दें। वहीं यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का केंद्र बना हुआ है।