Gold Price Outlook 2026: रिकॉर्ड स्तरों पर सोना, अगले साल ₹1.55 लाख तक पहुंचने का अनुमान
बिजनेस डेस्क: वैश्विक बाजारों में उतार-चढ़ाव के बीच सोने की कीमतें लगातार रिकॉर्ड ऊंचाई के आसपास बनी हुई हैं। अमेरिकी फेडरल रिजर्व समेत प्रमुख सेंट्रल बैंकों की ओर से 2026 में ब्याज दरों में कटौती की संभावनाओं ने सोने को मजबूती दी है। कमजोर डॉलर, सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग और नरम मौद्रिक नीति के संकेतों के चलते सोना निवेशकों की पहली पसंद बना हुआ है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भले ही सोने की कीमतों में हल्की गिरावट देखने को मिली हो, लेकिन डॉलर इंडेक्स के निचले स्तरों पर रहने से गोल्ड का आकर्षण कम नहीं हुआ है। वहीं भारत में भी सोने ने नया इतिहास रच दिया है। MCX पर गोल्ड फ्यूचर्स ₹1,39,924 प्रति 10 ग्राम के ऑल-टाइम हाई तक पहुंच चुके हैं।
एक्सपर्ट्स का मानना है कि 2026 में सोने की तेजी थोड़ी सीमित रह सकती है, लेकिन लंबी अवधि का रुझान अब भी सकारात्मक है। JM फाइनेंशियल सर्विसेज के अनुसार, वैश्विक व्यापार तनाव, डी-डॉलराइजेशन और मॉनिटरी पॉलिसी में नरमी जैसे फैक्टर सोने को सपोर्ट देंगे। अनुमान है कि 2026 में अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 5,000 से 5,200 डॉलर प्रति औंस तक जा सकता है, जबकि घरेलू बाजार में MCX पर इसके दाम ₹1.50 लाख से ₹1.55 लाख प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकते हैं।
निवेशकों की नजर अब बैंक ऑफ जापान की नीतियों, अमेरिका-चीन आर्थिक हालात और वैश्विक व्यापार से जुड़े घटनाक्रमों पर बनी हुई है। विशेषज्ञों का कहना है कि पोर्टफोलियो डायवर्सिफिकेशन और करेंसी जोखिम के चलते सोने में निवेश का रुझान आगे भी बना रह सकता है।