Modinagar Road, Hapur - 245101 (UP)

समाजवादी पार्टी...

  • देश
  • समाजवादी पार्टी...
समाजवादी पार्टी ने BMC चुनाव के लिए घोषित की पहली लिस्ट, 21 उम्मीदवारों के नाम शामिल
Sonit Pal / 27-12-2025

समाजवादी पार्टी ने BMC चुनाव के लिए घोषित की पहली लिस्ट, 21 उम्मीदवारों के नाम शामिल

मुंबई में आगामी महानगरपालिका (BMC) चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने अपनी पहली उम्मीदवार सूची जारी कर दी है। महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी के निर्देशानुसार यह सूची कुल 21 प्रत्याशियों की है। समाजवादी पार्टी के मुख्य महासचिव मेराज सिद्दीकी ने बताया कि पार्टी मुंबई के सभी निर्वाचन क्षेत्रों में अपने प्रतिनिधियों को मैदान में उतारेगी और आगामी समय में उम्मीदवारों की पूरी सूची भी घोषित की जाएगी।


सूची में शामिल नामों में मोहम्मद अजरुद्दिन सिद्दिकी, डॉ. शीला, अखिलेश यादव, सना अब्बास कुरेशी, सुमैया शेख शब्बीर, शायरा शाफहाद खान आजमी, शयनाज समीर शेख, रुक्साना नाजीम सिद्दिकी, अहाद युनुस कुरेशी, आम्रपाली विद्याषर डावरे, जायदा इनायतुला कुरेशी, ज्योती लक्ष्मण गुडगे, आयेशा रहेमतुल्ला सय्यद, साक्षी सुनीलकुमार यादव, डॉ. आसमा ठाकूर, मोहम्मद अर्षद मुमताज शेख, गौस मौहीदिन लतीफ खान, इरम साजिद अहमद सिद्दिकी, अमरीन शहेझाद अब्राहणी, शैबुन्निसा मलिक, गुलाम मन्सुरी और रुबिना जाफर टीनवाला शामिल हैं।


वहीं, राजनीतिक समीकरण बदलते हुए शिवसेना यूबीटी नेता उद्धव ठाकरे और MNS प्रमुख राज ठाकरे ने गठबंधन की घोषणा की है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि ठाकरे परिवार ने महाराष्ट्र में संघर्ष किया है और अब दोनों भाई एक साथ हैं। उन्होंने दिल्ली से मुंबई को तोड़ने की साजिश करने वालों को रोकने का आश्वासन दिया। MNS प्रमुख राज ठाकरे ने कहा कि सीट बंटवारे की जानकारी अभी सार्वजनिक नहीं की जाएगी, लेकिन मेयर मराठी ही बनेगा।

यह घोषणा आगामी BMC चुनाव की राजनीति में नई हलचल पैदा कर रही है और पार्टीगत और गठबंधन समीकरणों पर ध्यान केंद्रित कर रही है।