Modinagar Road, Hapur - 245101 (UP)

ग्रेटर नोएडा...

ग्रेटर नोएडा में डॉक्टर की लापरवाही: ऑपरेशन के दौरान पेट में रह गया कपड़ा, महिला 1.5 साल तक दर्द में जूझती रही
Shiva Azad / 27-12-2025

ग्रेटर नोएडा में डॉक्टर की लापरवाही: ऑपरेशन के दौरान पेट में रह गया कपड़ा, महिला 1.5 साल तक दर्द में जूझती रही

ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क क्षेत्र में एक बेहद गंभीर और दुखद मामला सामने आया है, जिसमें डॉक्टरों की लापरवाही के चलते महिला को डेढ़ साल तक असहनीय दर्द झेलना पड़ा। बैक्सन अस्पताल में 14 नवंबर 2023 को डेल्टा 1 निवासी अंशुल वर्मा को सिजेरियन डिलीवरी के लिए भर्ती कराया गया। ऑपरेशन डॉ. अंजना अग्रवाल और उनके पति डॉ. मनीष गोयल ने किया। लेकिन इस दौरान लापरवाही बरतते हुए महिला के पेट में आधा मीटर कपड़ा रह गया, जिसे 1.5 साल बाद ही पता चला।


डिलीवरी के बाद महिला घर लौट गई, लेकिन लगातार पेट में दर्द बना रहा। परिवार ने उसे अलग-अलग डॉक्टरों को दिखाया और दवाइयां दीं, लेकिन राहत नहीं मिली। दर्द बढ़ता गया और महिला की तबीयत लगातार बिगड़ती रही। अंततः पेट का अल्ट्रासाउंड कराया गया, जिसमें खुलासा हुआ कि ऑपरेशन के दौरान पेट में कपड़ा रह गया है। इसके बाद महिला को दोबारा ऑपरेशन कर कपड़ा निकाला गया।


पीड़िता और उसके परिजन ने अस्पताल में शिकायत दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद महिला ने कोर्ट में याचिका दाखिल की, जिसके आदेश पर पुलिस ने अस्पताल की डॉ. अंजना अग्रवाल, डॉ. मनीष गोयल, सीएमओ डॉ. नरेंद्र मोहन और स्वास्थ्य विभाग के दो जांच अधिकारियों समेत छह लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू की।

पीड़िता का आरोप है कि ऑपरेशन के बाद मामले को दबाने की कोशिश की गई और उन्हें धमकाया गया। उन्होंने कहा कि मामले को दबाने के लिए उन्हें राजनीतिक दबाव का हवाला भी दिया गया। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और एफएसएल जांच समेत सभी पहलुओं को देखने की तैयारी कर रही है।


इस घटना ने मरीजों की सुरक्षा, अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्था और डॉक्टरों की जिम्मेदारी पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की लापरवाही न केवल मरीज की जान के लिए खतरा है बल्कि अस्पतालों की विश्वसनीयता और चिकित्सा मानकों पर भी सवाल उठाती है।

ग्रेटर नोएडा की यह घटना समाज के लिए चेतावनी है कि स्वास्थ्य सेवाओं में निगरानी और जवाबदेही कितनी महत्वपूर्ण है। पीड़िता और उसके परिवार के लिए न्याय की प्रक्रिया अब उम्मीद की किरण बनकर सामने आई है।