पुरानी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी ने थाने पहुंचकर किया जुर्म कबूल
मुरादनगर। थाना मुरादनगर क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां आपसी रंजिश के चलते एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना कस्बा चौकी क्षेत्र से पुलिस को लगभग दोपहर 1:45 बजे मिली।
पुलिस को बताया गया कि ओलंपिक तिराहे के पास एक दुकान के नजदीक फायरिंग हुई है, जिसमें इमरान नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया, लेकिन उपचार के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इस वारदात को अंजाम देने वाला युवक उवेद है। आरोपी ने खुद थाना मुरादनगर पहुंचकर पुलिस के सामने स्वीकार किया कि उसने वर्ष 2007 के एक हत्या मामले की पुरानी रंजिश के चलते इमरान पर गोली चलाई थी।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना मुरादनगर में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। घटना के बाद क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अशांति न फैले, इसके लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
मौके पर डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्र नाथ तिवारी और थाना प्रभारी अंकित कुमार स्वयं मौजूद रहे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है और इलाके में फिलहाल शांति व्यवस्था बनी हुई है।