निजता भंग कर ब्लैकमेलिंग, फिर हैवानियत: ड्राइवर पर महिला से दरिंदगी के गंभीर आरोप
गाजियाबाद: ट्रांस हिंडन क्षेत्र से सामने आई एक सनसनीखेज वारदात ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। साहिबाबाद थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने अपने ही ड्राइवर और उसके साथी पर निजता भंग करने, ब्लैकमेलिंग और यौन उत्पीड़न जैसे संगीन आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि जिस व्यक्ति को उसने भरोसे के साथ नौकरी पर रखा, उसी ने उसकी जिंदगी को डर और यातना में बदल दिया।
नहाते समय चोरी से बनाया वीडियो
पीड़िता के अनुसार, करीब दो माह पहले आरोपी ड्राइवर ने घर में नहाते वक्त उसका अश्लील वीडियो चोरी-छिपे बना लिया। कुछ दिन बाद उसने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर महिला को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। बदनामी के डर से महिला चुप रही, जिसका फायदा उठाकर आरोपियों ने उत्पीड़न का सिलसिला जारी रखा।
लगातार उत्पीड़न का आरोप
महिला का आरोप है कि ड्राइवर ने अपने दोस्त के साथ मिलकर करीब दो महीने तक उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया। धमकियों के कारण वह किसी को अपनी आपबीती नहीं बता सकी और अंदर ही अंदर टूटती चली गई।
होटल में सामूहिक दुष्कर्म का आरोप
पीड़िता ने बताया कि 15 जनवरी को ड्राइवर उसे कार में बैठाकर ले गया, जहां उसका साथी पहले से मौजूद था। रास्ते में महिला को नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाई गई, जिससे वह अर्धबेहोश हो गई। इसके बाद दोनों आरोपी उसे साहिबाबाद के एक होटल में ले गए और वहां उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। जाते-जाते आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
घटना के दो दिन बाद, 17 जनवरी को पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर अपनी मां के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने बताया कि होटल के सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर जांच की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
यह मामला एक बार फिर घरेलू ड्राइवरों और सहायकों के सत्यापन, साथ ही डिजिटल ब्लैकमेलिंग जैसे अपराधों के खिलाफ सख्त सतर्कता की जरूरत को उजागर करता है।