रैपिड रेल में आपत्तिजनक हरकत का वीडियो वायरल, गाजियाबाद में कपल और ट्रेन ऑपरेटर पर FIR दर्ज
गाजियाबाद में नमो भारत (रैपिड रेल) ट्रेन से जुड़ा एक आपत्तिजनक मामला सामने आया है, जहां एक युवक और युवती द्वारा खुलेआम अश्लील हरकत करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुरादनगर थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, वायरल सीसीटीवी फुटेज 24 नवंबर का है, जो दुहाई से मुरादनगर स्टेशन के बीच की यात्रा के दौरान रिकॉर्ड हुआ। वीडियो में एक संस्थान के छात्र और छात्रा ट्रेन के अंदर आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहे हैं, जबकि उनके आसपास की सीटें खाली दिखाई दे रही हैं। वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर मामला तेजी से फैल गया, जिससे नमो भारत ट्रेन सेवा की छवि पर भी सवाल उठे।
इस मामले में रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) के मुख्य सुरक्षा अधिकारी दुष्यंत कुमार ने ट्रेन ऑपरेटर ऋषभ कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि ऋषभ कुमार ने ट्रेन के सीसीटीवी फुटेज का दुरुपयोग करते हुए अपने मोबाइल फोन से अवैध रूप से वीडियो रिकॉर्ड किया और उसे सार्वजनिक किया, जो नियमों का गंभीर उल्लंघन है। इस कार्रवाई से सेवा की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है। घटना के बाद संबंधित ट्रेन ऑपरेटर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
वहीं, पुलिस उपायुक्त (ग्रामीण) सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि वीडियो में दिखाई दे रहे छात्र और छात्रा को भी इस मामले में आरोपी बनाया गया है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है कि वीडियो किस तरह रिकॉर्ड हुआ, कैसे वायरल हुआ और इसमें किन-किन लोगों की भूमिका रही।
पुलिस का कहना है कि सार्वजनिक परिवहन में इस तरह की हरकतें कानूनन अपराध हैं और ऐसे मामलों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।