Modinagar Road, Hapur - 245101 (UP)

कोडीन सिरप...

कोडीन सिरप विवाद: अखिलेश यादव के आरोपों पर योगी मंत्री ने पलटवार, कहा- 'ध्यान भटकाने की कोशिश'
Vineet Thakur / 22-12-2025

कोडीन सिरप विवाद: अखिलेश यादव के आरोपों पर योगी मंत्री ने पलटवार, कहा- 'ध्यान भटकाने की कोशिश'

उत्तर प्रदेश की सियासत में कोडीन कफ सिरप को लेकर गर्मागर्मी बढ़ गई है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अवैध कोडीन कफ सिरप कारोबार में कथित ड्रग माफिया और सरकार के संरक्षण के आरोप लगाए। उन्होंने इस मामले को केवल राज्य स्तर का नहीं बल्कि एक बड़े अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से जुड़ा हुआ बताया। अखिलेश यादव के अनुसार, सरकार जानबूझकर अहम तथ्यों को छिपा रही है और जांच को कमजोर कर सच्चाई को दबाने की कोशिश कर रही है।


इस पर योगी सरकार के मंत्री दया शंकर सिंह ने सख्त प्रतिक्रिया दी। उन्होंने अखिलेश यादव के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वह असली मुद्दों से ध्यान भटका रहे हैं। मंत्री ने कहा कि कोडीन माफिया की तस्वीरें पहले ही सार्वजनिक हो चुकी हैं, लेकिन अखिलेश उन पर चुप्पी साधे हुए हैं। दया शंकर सिंह ने आरोप लगाया कि अखिलेश जाति का मुद्दा उठाकर असली समस्या से ध्यान हटाने की कोशिश कर रहे हैं।

मंत्री ने आगे कहा, "इस सरकार में कोई जाति नहीं देखी जाती, सबका साथ, सबका विकास होता है। अखिलेश यादव को असली तथ्यों पर बात करनी चाहिए, न कि बेवजह के आरोप लगाने चाहिए।"

https://x.com/ians_india/status/2002420444633411922?s=20

अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि कोडीन सिरप मामला वैश्विक नेटवर्क से जुड़ा है और रिपोर्ट्स के अनुसार करीब 700 कंपनियां इस अवैध कारोबार में संलिप्त हैं। उनका कहना है कि यदि सच्चाई सामने आई, तो यह पूरे नेटवर्क की पोल खोल सकती है।


सियासी हलचल के बीच यह मामला राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बना हुआ है, और दोनों पक्षों के बीच बयानबाजी जारी है।