अखिलेश यादव का भाजपा पर बड़ा हमला, बोले—एकाधिकार की राजनीति से किसान और पीडीए समाज होगा नुकसान
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि देश में “एक देश–एक कारोबारी” की सोच को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियां धीरे-धीरे हर तरह के कारोबार को कुछ गिने-चुने लोगों के हाथों में सौंपने की दिशा में काम कर रही हैं। अखिलेश यादव ने चेतावनी दी कि किसी भी क्षेत्र में एकाधिकार लोकतंत्र, अर्थव्यवस्था और समाज—तीनों के लिए खतरनाक होता है। उन्होंने आरोप लगाया कि नियम-कानूनों में बदलाव केवल बड़ी कंपनियों के फायदे के लिए किए जा रहे हैं, जिससे आम उपभोक्ता, मजदूर और किसान सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं।
अखिलेश यादव ने कहा कि ऐसी नीतियों में न तो किसानों की आवाज सुनी जाती है और न ही पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) समाज की चिंता की जाती है। उन्होंने दावा किया कि श्रमिकों का शोषण बढ़ रहा है और कम वेतन में अधिक काम कराया जा रहा है। इसके साथ ही सपा अध्यक्ष ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर भी सरकार को घेरा। उन्होंने अरावली पर्वतमाला को बचाने का आह्वान करते हुए कहा कि यह केवल पर्यावरण का मुद्दा नहीं, बल्कि दिल्ली और एनसीआर के भविष्य से जुड़ा सवाल है। अखिलेश ने कहा कि अरावली क्षेत्र प्राकृतिक ढाल की तरह काम करता है और इसके संरक्षण से ही प्रदूषण पर नियंत्रण और हरित भविष्य संभव है। उन्होंने जनता से अपील की कि पर्यावरण और लोकतंत्र—दोनों की रक्षा के लिए सजग रहना जरूरी है।