हरदोई में जीजा-साली का प्रेम प्रसंग खत्म हुआ मौत में: रेलवे ट्रैक पर मिले दोनों शव
हरदोई, यूपी: खदरा फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर मंगलवार और बुधवार को रितेश कुमार सिंह और मुस्कान के शव मिले, जिनकी पहचान परिवार वालों ने की। यह मामला स्थानीय लोगों और प्रशासन दोनों के लिए चौंकाने वाला है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
प्रेम संबंध और विवाद
जानकारी के मुताबिक, रितेश और मुस्कान के बीच करीब 2 साल से अफेयर चल रहा था। दोनों के बीच जीजा-साली का रिश्ता होने के कारण यह मामला और भी संवेदनशील बन गया। मुस्कान के परिवार वाले उसकी शादी के लिए दूसरी शादी की तैयारी कर रहे थे और उन्हें इन दोनों के संबंध की कोई जानकारी नहीं थी।
घटनाक्रम
मुस्कान मंगलवार को घर से दवा लेने निकली थी और वापस नहीं लौटी। वहीं रितेश अपने भाई को हरदोई आने के लिए कहकर सुभाष नगर पहुंचा। उसने अपना सामान रखकर लखनऊ जाने की बात कही। गुरुवार सुबह 3 बजे दोनों के क्षत-विक्षत शव रेलवे ट्रैक पिलर नंबर 1173 के पास पाए गए।
पहचान और प्रारंभिक जांच
रितेश की पहचान उसके भाई साकेत ने, जबकि मुस्कान की पहचान उसकी मां ने कपड़ों के आधार पर की। घटना के तुरंत बाद परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। हालांकि परिवार ने मीडिया के सामने दोनों के प्रेम संबंध की पुष्टि से इनकार किया।
अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी हरदोई मार्तण्ड सिंह के अनुसार, थाने कोतवाली देहात को सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए। प्रारंभिक जांच में इसे आत्महत्या का मामला माना जा रहा है।
👉 इस घटना ने हरदोई में एक बार फिर प्रेम और पारिवारिक विवाद के बीच होने वाले दर्दनाक परिणामों पर लोगों का ध्यान खींचा है।