Modinagar Road, Hapur - 245101 (UP)

CJM कोर्ट...

CJM कोर्ट के FIR आदेश के बाद ASP अनुज चौधरी ने गोरखनाथ मंदिर में की पूजा, योगी से भी मुलाकात
Sonit Pal / 17-01-2026

CJM कोर्ट के FIR आदेश के बाद ASP अनुज चौधरी ने गोरखनाथ मंदिर में की पूजा, योगी से भी मुलाकात

सुभाल/गोरखपुर: संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा से जुड़े मामले में CJM कोर्ट के FIR आदेश के बाद चर्चा में आए ASP अनुज चौधरी ने 15 जनवरी को गोरखनाथ मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की। वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की।


गोरखनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा

मकर संक्रांति के मौके पर सुबह मंदिर के पट खुलते ही अनुज चौधरी काली जैकेट में हाथ जोड़कर खड़े दिखाई दिए। वायरल वीडियो में वह पुजारी से अक्षत और जल ग्रहण करते और मंदिर में हाथ जोड़कर श्रद्धापूर्वक पूजा करते नजर आए। वीडियो में ऐसा भी दिखा कि वह गुरु गोरखनाथ के कान में कुछ बुदूबुदा रहे थे, जिसे सोशल मीडिया पर लोग खूब शेयर कर रहे हैं।


राजनीतिक बयानबाजी और सपा की प्रतिक्रिया

एफआईआर के आदेश के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्विटर/X पर अनुज चौधरी और 15 अन्य पुलिसकर्मियों पर तंज कसा। उन्होंने लिखा कि अब कोई बचाने नहीं आएगा और भाजपा का फॉर्मूला नंबर 1 पहले इस्तेमाल करो, फिर बर्बाद करो। वहीं सपा सांसद जिया उर्र रहमान बर्क ने भी अनुज चौधरी पर निशाना साधा।


हिंसा और FIR का मामला

संभल में शाही जामा मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा में कई लोग घायल हुए थे। इसी दौरान आलम नामक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसके पिता ने कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई। कोर्ट ने ASP अनुज चौधरी और 15-20 अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR करने का आदेश दिया था।


प्रशासन का रुख

संभल के SP कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कहा है कि फिलहाल किसी भी कीमत पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया जाएगा। वहीं ASP अनुज चौधरी की गोरखनाथ मंदिर में पूजा और मुख्यमंत्री से मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिससे यह मामला एक बार फिर चर्चा में आ गया है।

👉 इस बीच, पुलिस और प्रशासन मामले की निगरानी कर रहे हैं और पूरे इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्क हैं।