ग्रेटर नोएडा में बहू पर 1.19 करोड़ की ज्वैलरी हड़पने का आरोप, ससुराल बना ‘ठनठन गोपाल’
ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र से रिश्तों को शर्मसार करने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है। ससुराल पक्ष ने बहू पर आरोप लगाया है कि उसने सुनियोजित तरीके से घर में रखे करोड़ों रुपये के गहने और नकदी साफ कर दी और फिर विदेश फरार हो गई। मामले में कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।
पीड़िता सास शिखा उपाध्याय के अनुसार, उनके बेटे अभिषेक की शादी 20 फरवरी 2023 को हरियाणा के करनाल निवासी शिखा से हुई थी। शादी में दिल खोलकर जेवरात दिए गए थे, जिनमें सैकड़ों ग्राम सोना, हीरे के सेट और भारी मात्रा में चांदी शामिल थी। आरोप है कि शादी के कुछ ही समय बाद बहू का व्यवहार बदल गया और घर में लगातार विवाद होने लगे।
शिकायत के मुताबिक मई 2023 में बहू ने घर में रखे गहनों को लेकर हंगामा किया और हाई-वोल्टेज ड्रामा करते हुए मायके चली गई। इसके बाद परिवार को पता चला कि कई कीमती जेवर और सोने की मोहरें गायब हैं।
करीब दो साल बाद मई 2025 में बहू दोबारा ससुराल लौटी। सास का आरोप है कि इस दौरान बहू के पास कोई गहने नहीं थे, इसलिए उसे नए जेवर दिलाए गए और निजी गहने भी पहनने को दिए गए। लेकिन जुलाई 2025 में बहू ने अपने पिता और अन्य लोगों के साथ मिलकर कथित तौर पर घर में रखे गहनों को सूटकेस में भर लिया। विरोध करने पर मारपीट और जान से मारने की धमकियां देने का भी आरोप लगाया गया है।
परिवार का दावा है कि इस पूरी घटना में करीब 1.19 करोड़ रुपये की ज्वैलरी और नकदी लेकर आरोपी फरार हो गए। इसके बाद बहू को विदेश भेज दिया गया ताकि वह पुलिस कार्रवाई से बच सके।
बीटा-2 कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार के अनुसार, कोर्ट के निर्देश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस साक्ष्य जुटा रही है और आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है। मामला अब रिश्तों में विश्वासघात और संगठित साजिश की ओर इशारा कर रहा है।