भीषण ठंड और कोहरे का कहर: गौतमबुद्ध नगर में कक्षा 8 तक के स्कूल 17 जनवरी तक बंद
उत्तर प्रदेश में शीतलहर और घने कोहरे का असर लगातार बना हुआ है। कड़ाके की ठंड ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। बच्चों की सेहत और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गौतमबुद्ध नगर जिले में एक बार फिर स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने का फैसला लिया गया है।
जारी आदेश के अनुसार, जिले में नर्सरी से लेकर कक्षा आठवीं तक के सभी स्कूल 17 जनवरी तक बंद रहेंगे। यह आदेश सभी बोर्डों—CBSE, ICSE और राज्य बोर्ड—पर समान रूप से लागू होगा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने बताया कि मौसम की गंभीर स्थिति को देखते हुए स्कूलों का अवकाश दो दिन और बढ़ाया गया है। पहले यह छुट्टी 31 दिसंबर से 15 जनवरी तक निर्धारित थी, जिसे अब 17 जनवरी तक कर दिया गया है।
उन्होंने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कोई स्कूल आदेश का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन का कहना है कि इस समय बच्चों को घर पर सुरक्षित रखना ही सबसे बेहतर विकल्प है, क्योंकि घना कोहरा और ठंड स्वास्थ्य के लिए खतरा बन सकती है।
प्रदेश में मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी ठंड और कोहरे से राहत के आसार कम बताए हैं, ऐसे में अभिभावकों से भी सतर्कता बरतने की अपील की गई है।