बांदा में दिल दहला देने वाली घटना: पुलिसकर्मी ने कुल्हाड़ी से हमला कर मासूम बच्ची की हत्या की, पत्नी गंभीर रूप से घायल
बांदा, उत्तर प्रदेश: बांदा जिले के मर्का थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। डायल 112 में तैनात पुलिसकर्मी गौरव यादव ने अपने घर लौटने के बाद अचानक पत्नी और तीन वर्षीय मासूम बेटी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस हमले में बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि उसकी मां की हालत गंभीर बनी हुई है।
पड़ोसियों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। डॉक्टरों ने पत्नी को बेहतर इलाज के लिए कानपुर रेफर कर दिया है।
घटना के बाद आरोपी पुलिसकर्मी फरार हो गया। उसका मोबाइल और कुछ निजी सामान यमुना नदी के किनारे पाए गए हैं, जिससे उसके नदी में कूदकर आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है।
प्रारंभिक जांच में परिवारिक कलह को घटना का कारण माना जा रहा है। पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए कई टीमें गठित की हैं और आसपास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया है। पूरे इलाके में बच्ची की मौत से शोक और आक्रोश का माहौल व्याप्त है।