Modinagar Road, Hapur - 245101 (UP)

NEET PG...

NEET PG 2025: कटऑफ में बड़ी राहत, माइनस 40 अंक वालों को भी मिलेगा दाखिले का मौका
Shiva Azad / 14-01-2026

NEET PG 2025: कटऑफ में बड़ी राहत, माइनस 40 अंक वालों को भी मिलेगा दाखिले का मौका

देशभर में स्नातकोत्तर मेडिकल की 18,000 से अधिक सीटें खाली रहने के चलते नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने NEET PG 2025 के लिए अर्हता पर्सेंटाइल में बड़ा संशोधन किया है। संशोधित नियमों के तहत आरक्षित वर्गों के लिए पर्सेंटाइल को 40 से घटाकर शून्य कर दिया गया है, जबकि सामान्य श्रेणी के लिए कटऑफ को 50 पर्सेंटाइल से घटाकर 7 पर्सेंटाइल कर दिया गया है।

एनबीईएमएस द्वारा मंगलवार को जारी नोटिस के अनुसार यह निर्णय दो चरणों की काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद लिया गया है, ताकि खाली पड़ी मेडिकल सीटों को भरा जा सके।


चिकित्सा विशेषज्ञों की संख्या बढ़ाने की पहल
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस संशोधन का मुख्य उद्देश्य उपलब्ध सीटों का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करना है। इससे देश में प्रशिक्षित चिकित्सा विशेषज्ञों की संख्या बढ़ाने में मदद मिलेगी। सूत्रों के अनुसार, सीटों का खाली रहना न केवल शैक्षिक संसाधनों की बर्बादी है, बल्कि इससे स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के प्रयास भी प्रभावित होते हैं।


मेरिट आधारित और पारदर्शी प्रक्रिया
एनबीईएमएस ने स्पष्ट किया है कि दाखिले की प्रक्रिया पूरी तरह से मेरिट आधारित रहेगी। सीटों का आवंटन अभ्यर्थियों की NEET PG रैंक और वरीयताओं के आधार पर किया जाएगा। सभी दाखिले केवल अधिकृत काउंसलिंग के माध्यम से ही होंगे और किसी भी प्रकार के सीधे या विवेकाधीन प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।


आईएमए के अनुरोध पर लिया गया निर्णय
बताया गया कि भारतीय चिकित्सा आयोग (आईएमए) ने 12 जनवरी को औपचारिक रूप से ‘क्वालिफाइंग कट-ऑफ’ में संशोधन का अनुरोध किया था, ताकि सीटों के खाली रहने की समस्या को रोका जा सके और स्वास्थ्य सेवाओं को और सशक्त बनाया जा सके।

इस फैसले से हजारों अभ्यर्थियों को राहत मिलने की उम्मीद है, जो अब NEET PG 2025 के माध्यम से स्नातकोत्तर मेडिकल शिक्षा में प्रवेश का अवसर पा सकेंगे।