देवरिया जेल में बंद पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर की तबीयत बिगड़ी, हार्ट अटैक की आशंका
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से बड़ी खबर सामने आई है। देवरिया जिला जेल में बंद पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर की तबीयत मंगलवार देर रात अचानक बिगड़ गई। हालत गंभीर होने पर जेल प्रशासन ने उन्हें पहले महर्षि देवरहवा बाबा मेडिकल कॉलेज, देवरिया में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। आशंका जताई जा रही है कि उन्हें हार्ट अटैक आया है। फिलहाल उनका इलाज गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में जारी है।
अमिताभ ठाकुर 10 दिसंबर से देवरिया जेल में बंद हैं। मंगलवार को सीजेएम कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी। उन पर इंडस्ट्रियल एरिया की जमीन से जुड़े धोखाधड़ी के मामले में कार्रवाई चल रही है। आरोप है कि वर्ष 1998 से 2000 के बीच एसपी रहते हुए उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग किया।
लखनऊ के तालकटोरा थाने में दर्ज एफआईआर के अनुसार, आवास विकास कॉलोनी निवासी संजय शर्मा ने आरोप लगाया है कि अमिताभ ठाकुर की पत्नी नूतन ठाकुर ने फर्जी नाम और दस्तावेजों के जरिए इंडस्ट्रियल एरिया में प्लॉट का आवंटन कराया और बाद में रजिस्ट्री कराकर कब्जा कर लिया। शिकायत में यह भी कहा गया है कि अलग-अलग नकली नामों से शपथ पत्र और बैंक चालान जमा किए गए।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि उस समय जिले के एसपी होने के बावजूद अमिताभ ठाकुर ने इन कथित अनियमितताओं पर कोई कार्रवाई नहीं की, बल्कि अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर जिला उद्योग केंद्र के अधिकारियों की मिलीभगत से प्लॉट हासिल किया गया।
बताया गया कि 9 दिसंबर को लखनऊ पुलिस ने अमिताभ ठाकुर को शाहजहांपुर से ट्रेन में गिरफ्तार किया था। 10 दिसंबर को उन्हें देवरिया लाकर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। लगातार तीन बार उनकी जमानत याचिका खारिज हो चुकी है। अब तबीयत बिगड़ने के बाद जेल प्रशासन अलर्ट मोड में है।