CM Yogi ने PM Modi से की मुलाकात, भेंट की अयोध्या के राम मंदिर की प्रतिकृति
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नई दिल्ली में मुलाकात की और उन्हें अयोध्या के राम मंदिर की प्रतिकृति भेंट की। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने इस शिष्टाचार भेंट की जानकारी दी और मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की हैं।
मुलाकात का समय और महत्व
यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव तक सिर्फ एक साल का समय बचा है और राज्य में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं जोरों पर हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताते हुए प्रधानमंत्री को मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद दिया।
सीएम योगी का संदेश
सीएम योगी ने एक्स पर लिखा,
"आज नई दिल्ली में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार भेंट कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। आपका पाथेय ‘नये उत्तर प्रदेश' की विकास यात्रा को और अधिक गति प्रदान करने हेतु सदैव नवीन ऊर्जा का संचार करता है। अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने हेतु हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी।"
इस भेंट में अयोध्या के राम मंदिर की प्रतिकृति प्रमुख रही, जो दोनों नेताओं के बीच सांस्कृतिक और धार्मिक सम्मान का प्रतीक मानी जा रही है।