Job Alert: योगी सरकार का बड़ा फैसला, मेडिकल शिक्षा विभाग में 1200+ भर्तियों की तैयारी तेज
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश की चिकित्सा शिक्षा व्यवस्था को और सशक्त बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। वर्ष 2026 में राजकीय मेडिकल कॉलेजों में शिक्षण और तकनीकी पदों पर बड़े पैमाने पर भर्ती की जाएगी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर चिकित्सा शिक्षा विभाग ने रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया तेज कर दी है, जिससे 1200 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी का अवसर मिलने जा रहा है।
जल्द आएगा भर्ती विज्ञापन
चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा सहायक आचार्य के 1112 पदों, आचार्य के 44 पदों और प्रवक्ता (फार्मेसी) के 11 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन सभी पदों का अधियाचन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) को भेजा जा चुका है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक, भर्ती से जुड़ा विज्ञापन जल्द ही जारी किया जाएगा ताकि चयन प्रक्रिया समय पर पूरी की जा सके।
मेडिकल शिक्षा को मिलेगी मजबूती
राज्य सरकार का मानना है कि मेडिकल कॉलेजों में योग्य और अनुभवी शिक्षकों की नियुक्ति से छात्रों को बेहतर शैक्षणिक मार्गदर्शन मिलेगा और शोध कार्यों को भी बढ़ावा मिलेगा। इससे प्रदेश की चिकित्सा शिक्षा की गुणवत्ता राष्ट्रीय स्तर के अनुरूप हो सकेगी। बीते नौ वर्षों में उत्तर प्रदेश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है और अब उनका प्रभावी संचालन सरकार की प्राथमिकता है।
नर्सिंग कैडर भी होगा मजबूत
योगी सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए नर्सिंग कैडर को भी सशक्त कर रही है। लोक सेवा आयोग से चयनित 1230 नर्सिंग अधिकारियों (महिला एवं पुरुष) को इसी वर्ष नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। इससे सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में मरीजों को बेहतर, तेज और गुणवत्तापूर्ण इलाज मिल सकेगा।