बांदा हत्याकांड में चौंकाने वाला दावा: सपा नेता ने किया दुष्कर्म, आत्मरक्षा में युवती ने किया फरसे से हमला
उत्तर प्रदेश: के बांदा जिले में सपा नेता सुखराज प्रजापति की हत्या के मामले में बड़ा मोड़ सामने आया है। इस मामले में गिरफ्तार युवती ने दावा किया है कि उसने आत्मरक्षा में फरसे से हमला किया था। युवती का आरोप है कि पड़ोसी सपा नेता ने शराब के नशे में उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया, जिसके बाद अपनी जान बचाने के लिए उसने यह कदम उठाया।
घटना बबेरू कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की बताई जा रही है। गुरुवार शाम जब युवती की मां खेत गई हुई थीं, तभी आरोपी सपा नेता उसके घर पहुंचा। युवती के अनुसार, आरोपी ने पहले शराब पी और फिर जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर भी वह नहीं रुका, जिससे घबराकर युवती ने घर में रखे फरसे से उस पर वार कर दिया। गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद युवती खुद फरसा लेकर पुलिस चौकी पहुंची और पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने युवती को हिरासत में लेकर मेडिकल परीक्षण कराया, जिसमें स्लाइड, स्वाब और कपड़ों समेत अहम साक्ष्य जुटाए गए हैं। सभी नमूनों को फोरेंसिक जांच के लिए लखनऊ भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने बताया कि फिलहाल मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है। यदि फोरेंसिक रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि होती है, तो इसका लाभ युवती को न्यायिक प्रक्रिया में मिलेगा। पुलिस रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई तय करेगी।