रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध युवक गिरफ्तार, बैग से बरामद हुए 50 लाख नकद; हवाला नेटवर्क की आशंका, आयकर विभाग जांच में जुटा
गोरखपुर (उत्तर प्रदेश): जिले में पुलिस ने शुक्रवार शाम एक बड़ी कार्रवाई करते हुए रेलवे स्टेशन रोड से एक संदिग्ध युवक को करीब 50 लाख रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया है। बिना किसी वैध दस्तावेज के इतनी बड़ी रकम मिलने से हवाला लेनदेन की आशंका जताई जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत आयकर विभाग को सूचना देकर संयुक्त जांच शुरू कर दी है।
शक के आधार पर रोका, भागने की कोशिश में दबोचा
घटना कैंट थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन रोड, गेट नंबर-6 के पास की है। शुक्रवार शाम करीब पांच बजे पुलिस को एक युवक की गतिविधियां संदिग्ध लगीं। कंधे पर बैग टांगे युवक को जब पुलिस ने रोका तो वह घबरा कर भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे मौके पर ही पकड़ लिया।
बैग खुलते ही सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई
तलाशी के दौरान युवक के बैग से करीब 50 लाख रुपये नकद बरामद हुए। इतनी बड़ी रकम देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। पूछताछ में युवक न तो पैसों के स्रोत की जानकारी दे सका और न ही कोई वैध कागजात दिखा पाया।
सिद्धार्थनगर का रहने वाला निकला आरोपी
पकड़े गए युवक की पहचान 52 वर्षीय राजीव जायसवाल उर्फ राजू के रूप में हुई है, जो सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज का निवासी है। वह वहां पर्स, बैग और बेल्ट की दुकान चलाता है। पुलिस के अनुसार, राजीव बस से गोरखपुर पहुंचा था।
स्कूटी सवार युवकों से मिला था नकदी से भरा बैग
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गोरखपुर पहुंचने के बाद राजीव धर्मशाला बाजार गया था, जहां स्कूटी पर सवार दो अज्ञात युवकों ने उसे पैसों से भरा बैग सौंपा। इसके बाद वह पैदल ही रेलवे स्टेशन की ओर जा रहा था। पूछताछ में उसने दावा किया कि यह पैसा उसे फरेंदा पहुंचाना था, लेकिन वह उन युवकों को पहचानने या कोई ठोस जानकारी देने में असफल रहा।
हवाला कनेक्शन की जांच तेज
राजीव ने अपने भांजे के शामिल होने की बात कही है, हालांकि इसके समर्थन में भी वह कोई सबूत नहीं दे सका। पुलिस ने नकदी को सील कर कब्जे में ले लिया है और आयकर विभाग के साथ मिलकर पूरे लेनदेन की कड़ी-दर-कड़ी जांच की जा रही है।
एसपी सिटी का बयान
एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि रेलवे स्टेशन गेट नंबर-6 के पास से एक संदिग्ध युवक के पास से 50 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं। पैसों के स्रोत की पुष्टि न होने के कारण आयकर विभाग को सूचित कर दिया गया है और मामले की गहन जांच जारी है।
यह कार्रवाई हवाला नेटवर्क पर बड़ा खुलासा साबित हो सकती है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियों की संभावना जताई जा रही है।