कन्नौज: सरकारी अस्पताल में ऑपरेशन कितना खतरनाक? — परीक्षा जारी, वायरल वीडियो ने मचा दिया हड़कंप
कन्नौज (उत्तर प्रदेश) से एक भयावह और गंभीर मामला प्रकाश में आया है, जहां सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की लापरवाही का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गया है। वीडियो में दिख रहा है कि एक बाहरी व्यक्ति, जिसके पास कोई चिकित्सकीय डिग्री नहीं है, उसने महिला मरीज का पथरी का ऑपरेशन किया, जबकि सर्जन की मौजूदगी नहीं थी — इससे अस्पताल में गंभीर चिकित्सा सुरक्षा का उल्लंघन होने का आरोप लगता है।
वीडियो में साफ सुनाई दे रहा है कि नर्स ऑपरेशन का विरोध कर रही है तथा ओटी का अन्य स्टाफ कह रहा है कि GNM नर्स ने महिला को बेहोशी का इंजेक्शन लगा दिया है। वहीं, एनेसथेटिक्स डॉ. विपिन सचान भी नुकसानदेह स्थिति में मौजूद दिख रहे हैं और दूसरों को निर्देश दे रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
स्थानीय सूत्रों और वीडियो में लगे आरोपों के अनुसार, डॉ. विपिन सचान ने पहले छिबरामऊ में अपना निजी अस्पताल चलाया था, जो किसी वजह से बंद हो गया। इसके बाद वे कुछ समय पहले 100‑शय्या अस्पताल में शामिल हुए थे, पर आरोप है कि वे अक्सर बाहरी व्यक्ति से ऑपरेशन करवाते थे और मरीजों की जान से खिलवाड़ करते थे।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस घटना के बाद सीएमओ कन्नौज डॉ. स्वदेश गुप्ता ने जांच शुरू करवा दी है। उन्होंने बताया कि मामले की गहन और पारदर्शी जांच के लिए दो डॉक्टरों की पैनल टीम बनाई गई है, और रिपोर्ट आने के बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
यह मामला न केवल स्वास्थ्य सेवा में लापरवाही को उजागर करता है, बल्कि स्थानीय लोगों और मरीजों के प्रति सरकारी अस्पतालों की कार्यशैली पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है।