लखनऊ में हैवानियत: नाबालिग का अपहरण, कपड़े उतरवाकर बेरहमी से पिटाई; कनपटी पर तमंचा रखकर मांगी फिरौती
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। कुछ दबंग युवकों ने एक नाबालिग को अगवा कर उसके साथ बर्बरता की सारी हदें पार कर दीं। पीड़ित को चार पहिया वाहन में जबरन बैठाकर न सिर्फ अगवा किया गया, बल्कि उसके कपड़े उतरवाकर बेरहमी से पीटा गया और जान से मारने की धमकी भी दी गई।
रात के अंधेरे में हुआ अपहरण
घटना तालकटोरा थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार 31 दिसंबर की रात करीब 2 बजे 16 वर्षीय नाबालिग को दबंगों ने जबरन उठा लिया। आरोप है कि अपहरण के बाद गाड़ी के अंदर ही नाबालिग को निर्वस्त्र कर लाठी-डंडों से पीटा गया। इस दौरान आरोपी युवक लगातार उसे डराते-धमकाते रहे।
कनपटी पर तमंचा रखकर दी गई धमकी
पीड़ित के मुताबिक आरोपियों ने उसकी कनपटी पर अवैध पिस्टल सटाकर उसे जान से मारने की धमकी दी और परिवार से 5 लाख रुपये की फिरौती की मांग की। नाबालिग हाथ जोड़कर छोड़ने की गुहार लगाता रहा, लेकिन आरोपियों का दिल नहीं पसीजा।
सुबह छोड़कर फरार हुए आरोपी
कई घंटे तक यातना देने के बाद आरोपी युवक को सुबह करीब 6 से 7 बजे के बीच छोड़कर फरार हो गए। घटना के बाद से पीड़ित मानसिक रूप से बेहद डरा हुआ है।
परिजनों ने दर्ज कराई शिकायत
पीड़ित राजाजीपुरम क्षेत्र का निवासी है। उसके परिजनों ने तालकटोरा थाने में तहरीर देकर इशू यादव और अनुज दीक्षित समेत उनके साथियों पर अपहरण, मारपीट और फिरौती मांगने का आरोप लगाया है। परिवार ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस की कार्रवाई पर उठे सवाल
शिकायत दर्ज होने के बावजूद अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी न होने से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। परिजनों का कहना है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे उच्च अधिकारियों से शिकायत करेंगे।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आरोपी युवक नाबालिग के कपड़े उतरवाते, गाली-गलौज करते और बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं। नाबालिग रहम की भीख मांगता दिखाई दे रहा है, लेकिन आरोपी लगातार उसे प्रताड़ित करते रहे।